मोहनिया: NHAI की लापरवाही से हो रहा हादसा,जर्जर सर्विस सड़क पर हो रही दुर्घटना,एसडीएम ने कहा मरम्मत के लिए लिखा पत्र #jansamasya
मोहनिया नगर के उत्तरी किनारे की सर्विस सड़क जर्जर हो गई है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है पटना मोड़ से लेकर पुराना चेकपोस्ट तक सर्विस सड़क के हालत खस्ता है,जगह-जगह गड्ढे में कीचड़ और पानी भर जाने से बाइक सवार,ई रिक्शा चालक गिरकर घायल हो रहे हैं,मोहनिया SDM अनिरुद्ध पाण्डेय ने रविवार की दोपहर 3:30PM पर कहा NHAI और डीडीसी को मरम्मत के लिए पत्र लिखा।