भरनो: भानु में मॉक टेस्ट परीक्षा में 2272 में से 1090 विद्यार्थी हुए शामिल
Bharno, Gumla | Nov 10, 2025 भरनो प्रखंड के दस सरकारी और चार निजी विद्यालयों में क्लास 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का मैट्रिक और इंटर का मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भरनो,प्लस टू हाइ स्कूल भरनो,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भरनो,राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल दुम्बो, उत्क्रमित हाई स्कूल तुरीअंबा,हाई स्कूल डोम्बा आदि शामिल रहा।