सहारनपुर: चिलकाना थाना पुलिस ने अवैध खनन परिवहन करने वाले दो डंपर किए सीज, शांति भंग के मामले में तीन को किया गिरफ्तार
थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन परिवहन करने वाले दो डंपर सीज किए गए हैं। शांति भंग करने वाले तीन अभियुक्त गण मुक़्मिल, अनस, मुजकिर गिरफ्तार किए गए हैं। संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्त गणों को गुरुवार शाम 5:00 बजे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।