राघोगढ़ थाना के राघोगढ़ नगर के ESAF कोऑपरेटिव शाखा के बाहर से बाइक चोरी हो गई। 10 जनवरी को दर्ज शिकायत में फरियादी दीपक सेन ने कहा, 8 जनवरी देर शाम को कोऑपरेटिव शाखा के बाहर से बाइक क्रमांक MP08 MX 4290 चोरी हो गई। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है राघोगढ़ थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।