आज़मगढ़: पूर्वमंत्री यशवंत सिंह के जन्मदिवस पर पूर्वांचल वासियों ने दी बधाइयां, किसी ने विकास पुरुष कहा
पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के 68 में जन्म दिवस के अवसर पर जहानागंज में स्थित श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर पूरे पूर्वांचल से लोग आकर के सुबह से लेकर शाम तक बधाई देने का पता लग रहा लोगों ने जहां विकास पुरुष कहा तो कुछ लोगों ने वर्तमान का गांधी बता दिया दलिय सीमाएं टूट गई थी हर वर्ग के लोगों ने आकर के उन्हें बधाइयां दी युवाओ ने बढ़चढ कर कार्यक्रम में भागीदारी