श्री बंशीधर नगर स्थित अंबा लाल पटेल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक बालिका की मौत हो गई। जबकि पिता घायल हैं। घटना सोमवार दिन के 12 बजे की है। बरडीहा निवासी शाहिद रजा अपने 2 वर्षीय पुत्री इनाया खातून को बाइक से लेकर शहर आए थे। वापस लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे इनाया की मौत हो गई।जबकि शाहिद घायल हो गए।