शंकरगढ़: कोदवा और बादा में अवैध धान व मक्का संग्रहण मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई
शंकरगढ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदवा और बादा में अवैध धान व मक्का संग्रहण के मामले में प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है नायब तहसीलदार गजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की इन दिनों लगातार प्रशासन की टीम ऐसे मामलों पर फोकस करते हुए कार्रवाई कर रही है