कोरबा: उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपा गया ज्ञापन, दर्री बाँध से कुदूरमाल पुल तक रिवर फ्रंट निर्माण की मांग
Korba, Korba | Sep 15, 2025 कोरबा। कोरबा की जीवनरेखा हसदेव नदी के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए जन-जागृति की नई लहर उठी है। नमामि हसदेव सेवा समिति ने बिलासपुर स्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निजी कार्यालय में भेंट कर दर्री बाँध से कुदूरमाल पुल तक रिवर फ्रंट निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि हसदेव नदी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से महत्