फिरोज़ाबाद: रेपुरारोड स्थित किरन मैरिज होम में 5-6 लोगों ने बारातियों पर पत्थरबाजी की, दूल्हे का भाई और 3 लोग घायल
फ़िरोज़ाबाद के रेपुरा रोड स्थिति किरन मैरिज मे उस बक्त शादी मे खलबल मच गया । जब 5-6 लोगो ने बारातियो पर हमला कर दिया।आरोपीयो ने बारतियों के साथ मारपीट ऒर पत्थरबाजी की है। घटना मे दूल्हे का भाई समेत 3 लोग घायल हुये है।घटना को लेकर शादी की सभी रस्मे दूल्हा दुल्हन के फेरे करीव 12 घंटे तक रुके रहे। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। cctv वीडियो भी सामने आया है।