पथरगामा: अज्ञात चोरों द्वारा टोटो गाड़ी की चोरी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
मंगलवार को 3:00 बजे शाम में महागामा थाना क्षेत्र के छड़ मोढ ग्राम निवासी पीयूष कुमार यादव ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि मैं अपना टोटो गाड़ी कली मोड़ के पास मोटरसाइकिल गैरेज के सामने खड़ा कर कुछ काम के लिए पंचायत भवन की तरफ गया वहां से लौटा तो जिस जगह मैंने अपना टोटो गाड़ी खड़ा किया था वहां नहीं रहने पर काफी इधर-उधर खोजबीन की लेकिनपता नही