बलरामपुर: हरैया थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों के खौफ से रात भर ग्रामीण रहे पहरा, लोगों ने बताया धर्मपुर में हुई है चोरी
मंगलवार बुधवार बीती रात लगभग 12:00 बजे हरैया क्षेत्र के गांव में लोगों को पहरा लगाते हुए देखा गया। लोगों द्वारा बताया गया कि चोरों का खौफ क्षेत्र में बरकरार है लोगों ने बताया कि धर्मपुर गांव में शाम 7:30 बजे ही चोरी हो गई है लोगों ने कहा कि हम लोग रात भर जग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से इस पर ध्यान देने की बात लोगों ने कही है।