मवाना: कप्तान के मुआयने को लेकर मवाना थाने में तैयारी में जुटी पुलिस, मंगलवार रात को होगा मुआयना
Mawana, Meerut | Nov 18, 2025 18 नवंबर को मवाना थाने पर कप्तान के मुआयने को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर चल रही थी। वहीं मंगलवार को थाने को टेंट लगाकर सजाया गया साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई। कप्तान के मुआयने को लेकर मवाना पुलिस मंगलवार शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक व्यवस्था सुधारती दिखाई दी।