3 अक्टूबर 2025 को लायंस क्लब युवांश हरसूद द्वारा सिविल अस्पताल हरसूद में निःशुल्क भोजन सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया था। दो माह से लायंस क्लब युवांश हरसूद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन शाम के समय मरीजों तथा उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब युवांश हरसूद को जन सहयोग भी मिल रहा है।