साहिबगंज: किऊल मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुलीपाड़ा निवासी महिला यात्री से मारपीट, परिजनों ने रेल थाना घेरा
मालदा रेलमंडल के किऊल मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी महिला यात्री के साथ सफर कर रहे कुछ उच्चकों ने मारपीट करते हुए हो हंगामा मचाया। जहां इस घटना को लेकर महिला रेलयात्री के द्वारा बुधवार शाम 7 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेल थाना में आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की।