डिंडौरी: पंडरी टोला गांव की विक्रेता ने मानदेय और खाद्यान्न भुगतान के लिए कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार
डिंडौरी जिले के पंडरी टोला गांव की विक्रेता महिला ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मानदेय और खाद्यान्न भुगतान को लेकर लगाई गुहार। दरअसल विक्रेता महिला ने शुक्रवार दोपहर 12:00 बताया कि उचित मूल्य दुकान पंडरी टोला में खाद्यान्न कम भेजा गया और लंबित मानदेय भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर खाद्यान्न और मानदेय भुगतान की गुहार लगाई ।