सिंगरौली: नौगई-ll में वन भूमि पर बसे आदिवासी उजड़ने की कगार पर, लोगों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार #Jan samasya
देशभर में आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के दावे सरकारें लगातार करती रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी मंचों पर यही भरोसा दिलाती है कि आदिवासियों को उनके अधिकार मिलेंगे। लेकिन सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के ग्राम नौगई की तस्वीर इससे बिल्कुल उलट है। यहां पीढ़ियों से बसे आदिवासी अब अपने ही घर से उजड़ने की कगार पर हैं।इस संकट को लेकर तीन दर्जन से अधिक आ