देवास नगर: सुपरमार्केट स्थित रेस्टोरेंट में चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
शाकिर शेख (भूरा भाई) सुपर मार्केट में जनता रेस्टोरेंट चाय पोहे की दुकान है। बीती रात को अज्ञात चोर दुकान का ताला सब्बल से तोड़कर दुकान में घुसे दुकान में से सिगरेट पाउच सहित 3 से 5 हजार रुपए नगदी चोर ले उड़े। नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया।