मंदसौर: गांधी चौराहा पर 2041 मास्टर प्लान की विसंगतियों के खिलाफ धरना, बना राजनीतिक अखाड़ा
मंदसौर गांधी चौराहा पर चल रहे 2041 के मास्टर प्लान के विसंगतियों के खिलाफ धरना कांग्रेस और बीजेपी के नेता हुए आमने-सामने भड़के एक दूसरे पर, कल रहेगा मंदसौर शहर बंद दी गई चेतावनी, नगर की जनता से मंदसौर बंद के आव्हान में अपनी सहभागिता करने की की गई अपील,