बिजुरी में सोमवार शाम 4:00बजे समस्त ट्रैक्टर चालक एवं मालिकों ने वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में 20 जनवरी को बिजुरी मनेद्रगढ़ मार्ग पर वन विभाग के सामने चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दीहै। आंदोलन में वन अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है वहीं वन विभाग ने ट्रैक्टर जप्त करने के बाद राजसात की कार्रवाई का नोटिस जारी किया है।