चांपा: बिर्रा के वार्ड क्रमांक 9 में पंच एकांश पटेल की पहल पर निःशुल्क राशन कार्ड KYC शिविर का आयोजन
जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह विकास खंड के बिर्रा गांव के वार्ड क्रमांक 9 के पंच एकांश पटेल द्वारा अपने वार्ड में राशन कार्ड KYC के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त वार्डवासियों एवं अन्य नागरिकों का निःशुल्क KYC किया गया। इस पहल के जरिए वार्डवासियों को घर के पास ही सुविधा मिल रही है।