शिवपुरी नगर: फतेहपुर में झोपड़ी में आग लगने से परिवार का राशन और कपड़े जलकर खाक, ₹15 हजार का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर स्थित मास्टर कॉलोनी में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाली कमलेश चिड़ार पति धर्मेन्द्र चिड़ार अपनी सास रामकली बाई और बच्चों के साथ टपरिया बनाकर रहती हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे कमलेश अपने बच्चों के साथ अपनी मायके कसूमल चिड़ार के घर गई हुई थीं और उनके पति मजदूरी करने गए थे। तभी टपरिया में आग लग गई।