साढौरा: कस्बा सढ़ौरा के वार्ड नंबर 10 में सीवरेज के जाम होने से मोहल्लावासी परेशान। #jansamsya
कस्बा सढ़ौरा के वार्ड नंबर 10 में सीवरेज के जाम होने से बरसात और नालियों का गंदा पानी सड़क में जमा हो गया है, जिसके चलते मोहल्ला वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, 10अक्तूबर शाम 7बजे मिलीजानकारी से कस्बा वासियों ने बतायाकि उन्होंने इस बारे में नगरपालिका को कई बार अवगत करवाया लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है।