कौंच: लौना गांव के पास बैरिंग टूटने से अनियंत्रित होकर पलटी इंटरलॉकिंग ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली, ड्राइवर बाल-बाल बचा
Konch, Jalaun | Oct 29, 2025 बुधवार सुबह 9 बजे कोंच क्षेत्र के ग्राम लौना में एक बड़ा हादसा टल गया, यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली इंटरलॉकिंग की ईंटें भरकर कोंच से कमसेरा जा रही थी, जैसे ही ट्रैक्टर लौना गांव पहुंचा, अचानक ट्रॉली की बैरिंग टूट गई, बैरिंग टूटते ही ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई। ट्रॉली में भरी इंटरलॉकिंग सड़क पर बिखर गई, जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।