पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल में रामलीला का आयोजन जारी है
गुमदेश के चमदेवल में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नर सिंह धौनी ने शनिवार शाम सात बजे बताया कि रामलीला देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। रामलीला के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी व मयंक पुनेठा ने किया। रामलीला में अंगद-रावण संवाद का मनमोहन मंचन किया गया। जिसे दर्शकों ने खुब सराहा।