अरेराज: अरेराज प्रखंड के गुराहां तेतर समीप शत चंडी महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
शत चण्डी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण अरेराज के गुरहा तेतर के पास अवस्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हुआ ।चैत्र के नवरात्र में होगा शतचण्डी महायज्ञ। जल यात्रा 19 मार्च 2026 वही मंडप प्रवेश एवं पंचांग पूजन 20 मार्च 2026 पूर्णाहूति 27 मार्च 2026 को होगा। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष उमाशंकर पांडे ने बताया कि शतचण्डी महायज्ञ मे मेरे पूरे पंचायत के लोग तन मन धन से