नौतनवा: रतनपुर चौराहा के पास गाड़ी में लाल बत्ती और हूटर लगाकर बना रहे थे भौकाल, पुलिस ने किया दबोच
रविवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार चारपहिया गाड़ी में पुलिस बत्ती और हूटर लगाकर भौकाल गांठना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। रतनपुर चौराहा के पास से थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को तत्काल अपने कब्जे में लेकर उसे सीज करते हुए तीनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।