करेड़ा: सालिया गाँव में नाडी में भैंस को पानी पिलाने गई दो चचेरी बहने नाडी में डूबी, दोनों की हुई मौत, गांव में छाया मातम
करेड़ा उपखंड क्षेत्र की किड़ीमाल पंचायत के सालिया गाँव में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नाडी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें अपनी भैंस को पानी पिलाने नदी पर गई थी इस दौरान यह हादसा हो गया।सूचना पर करेड़ा थाने की शिवपुर चौकी प्रभारी रेवत सिंह मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।