निम्बाहेड़ा: कोतवाली थाना पुलिस ने लावारिस कार से 23 किलो 290 ग्राम अवैध डोडाचूरा किया बरामद
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने सेगवा गांव के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक लावारिस ब्रेजा कार से 23 किलो 290 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर थानाधिकारी राम सुमेर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। तलाशी में कार की डिग्गी से काले कट्टे में डोडाचूरा भरा मिला।