सहावर: सहावर तहसील के गड़का गांव से युवक का देशी तमंचे के साथ वीडियो हुआ वायरल
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के गड़का गांव से एक लड़के का देशी तमंचे के साथ फ़ोटो वायरल हो रहा है,फ़ोटो गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव गड़का का बताया जा रहा है ,वायरल फ़ोटो की पुष्टि पब्लिक एप्प नहीं करता है,वायरल फ़ोटो में नजर आ रहे युवक का नाम लालू व पिता का जबीर बताया जस रहा है,फ़ोटो वायरल आज गुरुवार करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर हुआ है।