टोंक: ग्राम डोडवाड़ी में कंटेनर में विद्युत केबल फंसने से गिरे विद्युत पोल व दीवार, दो बालिकाएं गंभीर घायल
Tonk, Tonk | Sep 16, 2025 ग्राम डोडवाड़ी में मंगलवार को एक कंटेनर में विद्युत केबल फंसने से विद्युत पोल व एक दीवार गिर गई। जिसके चलते वहां से गुजर रही 9 वर्षीय छात्रा अनुष्का पुत्री मनराज गुर्जर, 7 वर्षीय आयुषी चौधरी पुत्री रमेश चौधरी गंभीर घायल हो गई । वहीं 6 वर्षी अंजलि प्रजापत के मामूली चोटे आई है।