मोकामा: मोकामा बाजार समिति में पकड़े गए शराब का किया गया नष्टीकरण
Mokameh, Patna | Nov 10, 2024 मोकामा के बाजार समिति में मध्य निषेध विभाग की टीम और अन्य अधिकारियों के द्वारा कई थानों में पकड़े गए शराब को नष्ट किया गया है। दरअसल सरकार के आदेश के बाद शराब को नष्ट करने का कार्य तेजी से3 किया जा रहा है।