संडीला: अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पत्थर ताली स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला
अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा विजय निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल पत्थर ताली के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था और वहीं ही झोपड़ी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पत्नी छोटक्की ने बताया कि पति ने समूह से लोन लिया था। गुरुवार को उसकी किस्त देता था लेकिन इस बार वह दे नहीं पाया था। उसने बताया कि शनिवार रात में ठेकेदार और एक अन्य आदमी के साथ शराब पी थी।