नीम का थाना: नीमकाथाना में 'वोट चोर – गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, 15 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य
"वोट चोर – गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान के लिए नीमकाथाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, 15 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य| नीमकाथाना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नीमकाथाना के शाहपुरा रोड स्थित कार्यालय में सोमवार दोपहर 2 बजे को कांग्रेस के “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।