शाहबाद: यातायात नियमों की अनदेखी पर 693 वाहन चालकों का हुआ चालान, 12 स्थानों पर आयोजित की गई कार्यशाला
यातायात माह के तहत 5 जगहों पर हेलमेट वितरण,56 वाहनों पर फाग लगाई गई, विधि विरुद्ध चल रहे कुल 693 वाहनों के चालान करते हुए 98 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।बगैर हेलमेट के 503, बगैर सीट बेल्ट के 22,नो पार्किंग के 58, तीन सवारी के 46, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के 32,,विधि नियमों का उल्लंघन पर 20,गलत नंबर प्लेट के 20 चालान किये गए।