पुपरी: मध निषेध थाना पुपरी पुलिस ने धनारी मोर पर दो बाइक से 750 बोतल शराब बरामद की
मध निषेध थाना पुपरी की पुलिस धनारी मोर पर दो बाइक से 750 बोतल शराब को बरामद कर लिया है। पुलिस शराब व बाइक को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस गुरुवार को एक बजे दिन में शराब बरामदगी की जानकारी देते हुए मध निषेध थाना पुपरी में प्राथमिकी दर्ज की है।