मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश, आज़म और रामगोपाल यादव पर किया बड़ा हमला, कहा- असली अंधेरा अखिलेश की मानसिकता में है
असली अंधेरा तो अखिलेश यादव की सोच में है मानसिकता में है और उनकी पार्टी के लोग जिस प्रकार से भगवान श्री राम के बारे बयानबाजी करते है जिसमे आज़म खान तो कह रहे है कि जो लोग दिए जला सकते है वो कुछ भी जला सकते है,,,उनका ये बयान आपत्तिजनक है हमारी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है,इस प्रकार के बयान बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने वाले है।