बेगूसराय: बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पंचबीर वार्ड नंबर 4 निवासी सदन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सदन सिंह गांव में स्थित वोडाफोन टावर की रखवाली का काम करते थे।परिजनों के अनुसार, रात में वह टावर की रखवाली के लिए गए थे।