सतबरवा: बजाज शोरूम मनिका में बाइक की खरीदारी पर 5 से 10 हज़ार रुपये तक की विशेष छूट
बजाज शोरूम मनिका में आप पुराना बाइक देकर बजाज का नया बाइक ले जा सकते हैं। साथ ही साथ आपको मिलेगा उपहार ही उपहार चांदी का सिक्का मात्र 10000₹ डाउन पेमेंट पर कोई बाइक और स्क्रैच कूपन कोई भी बाइक की खरीदारी आप ऑनलाइन भी बुकिंग करा कर कर सकते हैं स्क्रीन पर चल रहे नंबर से उस पर भी आपको मिलेगा ऑफर ही ऑफर। तो जल्द विजिट करें बजाज शोरूम मनिका में।