गिर्वा: उदयपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 245 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Nov 2, 2025 उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 245 बदमाश गिरफ्तार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने रविवार तड़के जिलेभर में दबिश देकर 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया। आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में 91 टीमों ने 530 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की।