सहजनवा: सहजनवा तहसील क्षेत्र में राप्ती और आमी नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा, नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हुआ
सहजनवा तहसील में राप्ती और आमी नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इससे नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बढ़े हुए पानी के कारण सहजनवा ब्लॉक के मगहर रेलवे पुल के नीचे का रास्ता पूरी तरह डूब गया है। इस वजह से दोपहिया वाहनों का आवागमन रुक गया है। रास्ता बंद होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।