आगर: जिले में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान: पुलिस ने बनाए 51 चालान, ₹17,200 का शुल्क वसूला
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रविवार को जिलेभर में यातायात पुलिस और थाना प्रभारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए 51 चालान बनाए गए और ₹17,200 का समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई में मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाना और ओवरलोडिंग जैसी यातायात नियम उल्लंघन शामिल रहे।