भादरा: पेंशनर समाज ने पेंशनर भवन में मनाई संत गुरुदेव नानक की जयंती
भादरा के पेंशनर भवन गांधी पार्क में पेंशनर समाज अध्यक्ष लीलूराम तैनाण की अध्यक्षता में संत गुरु नानकदेव जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने उनके जीवन आदर्शों व मानव कल्याण के संदेशों पर प्रकाश डाला। साथ ही पेंशनर्स को 18 नवंबर तक जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने का आग्रह किया गया।