वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की ओर से वार्षिक श्री श्याम ध्वनि यात्रा अबकी बार 21 फरवरी को निकल जाएगी जो सुबह 4:00 बजे गोहाना रोड स्थित है सुविधा शोरूम के सामने से चुलकाना धाम के लिए चलेगी इस बार समिति के पदाधिकारी ने परिवार समेत यात्रा में चलने का आह्वान किया है लोगों को यात्रा में चलने के लिए समिति की टीम गांव में लोगों को आमंत्रित करेगी