पीपलू: स्टेट हाईवे 117 से जैबाडि़या मय वेंटेड काजवे के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
Peeplu, Tonk | Nov 28, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र में स्टेट हाईवे 117 से जेबाड़िया मय वेंटेड काजवे के निर्माण कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास हुआ। सार्वजनिक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता मोनिका ने बताया कि यह कार्य 5 करोड़ की लागत से होगा। इस मौके निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, प्रधान रत्नीदेवी सत्यनारायण चंदेल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी उपस्थित रहे।