अनूपपुर: दिव्यांगों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठेगा मेडिकल बोर्ड
दिव्यांग जनों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अब जिला चिकित्सालय के साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी मेडिकल बोर्ड बैठेगा। प्रत्येक गुरुवार को जिला अस्पताल में बैठक होगी, वहीं ब्लॉकों में तय शुक्रवार को बैठकें होंगी,इन बैठकों में संबंधित नगरीय निकायों व पंचायत क्षेत्रों के दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।