पटियाली: पटियाली और सिढपुरा थाना पुलिस ने कई अभियोगों में जब्त किए गए 90 लाख रुपये के मादक पदार्थों को किया नष्ट
कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के चलते पटियाली और सिढपुरा थाना पुलिस ने नशीले मादक पदार्थों का विनिष्ठीकरण किया है। दोनों थानों की पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त किए गए 2.680 किलोग्राम नशीले पदार्थ जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपए की है, जिस माल को माननीय न्यायालय के आदेश पर नष्ट कराया गया।