बेनीपट्टी: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से कॉलेज परीक्षा देने निकली छात्रा 6 दिन बाद भी नहीं लौटी घर, परिजन परेशान
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के बेनीपट्टी थाना के एक गांव से कॉलेज इग्जाम देने निकली छात्रा छ दिन बाद भी सोमवार शाम सात बजे तक घर नही लौटी है। इससे परिजन काफी परेशान् है। इस मामले में सोमवार को बेनीपट्टी थाना पुलिस को आवेदन देकर बरामद करने कि गुहार लगाई है।