बाह: बटेश्वर मेला में उमड़ी भीड़, पानी की किल्लत से परेशान किसान और पशुपालक
गुरुवार को बटेश्वर पशु मेला खचाखच भर गया। लाखों की कीमत के घोड़े, घोड़ी और ऊंट लेकर पहुंचे किसान और पशुपालक अब अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। मेले में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। गुरुवार शाम 6 बजे बताया गया कि पूरे मेले क्षेत्र में केवल दो टैंकरों से ही पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो जरूरत के मुकाबले बेहद कम है। भीड़ बढ़ने के साथ ही पानी के लिए माराम