बुदनी: मुख्यमंत्री रहते अरबों खर्च, फिर भी जैत घाट पर कीचड़! अव्यवस्था में श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान
Budni, Sehore | Oct 20, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपने ग्राम जैत जो कि नर्मदा तट पर स्थित है। यहां पर संपूर्ण क्षैत्र के श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने आते है।मुख्य मंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाट के निर्माण में अरबों रूपये खर्च किए,लेकिन उसके बाद भी घाट पर कीचड़ और गंदगी के अंबार लगा हुआ है।