पीपलदा: इटावा पुलिस ने थाना क्षेत्र में हंगामा कर उत्पात मचाने पर 8 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | Oct 18, 2025 जिले की इटावा पुलिस ने थाना इलाके में हंगामा कर उत्पात मचाने पर 8 व्यक्तियो को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटा ग्रामीण से शनिवार शाम 4 बजे प्रेसनोट जारी कर बताया कि थाना इलाके में हंगामा करने पर महावीर उर्फ मुल्ला अंशुल नागर धर्मराज गोचर जेकेश केवट नरोत्तम केवट राकेश नागर द्वारिकीलाल मीणा आकाश उर्फ राकेश सेन को गिरफ्तार किया है।